नवगछिया : कदवा के मिलन चौक पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर 15 दुकानें जल कर हुईं राख
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत कदवा थाना क्षेत्र के मिलन चौक पर शनिवार दोपहर करीब 3 बजे शॉर्ट सर्किट से एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। तेज हवा में आग फैलते हुए आसपास की दुकानों में भी पहुंच गई। इस क्रम में 15 दुकानें जलकर राख हो गईं। आग से कपड़ा, पान और मोबाइल की दुकानें जली हैं। पीड़ित दुकानदारों का कहना है कि इस घटना में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भीषण हो चुकी थी कि उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई। 20 मिनट में ढोलबज्जा, चौसा और नवगछिया से पहुंची तीन दमकल की गाड़ियों में से दो छोटी गाड़ी ही आग बुझाने में मददगार हो सकी। नवगछिया से आई दमकल की गाड़ी की स्थिति खुद खराब थी।
घटना की जानकारी मिलने पर सांसद अजय कुमार मंडल, जिला परिषद नंदनी सरकार, संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो दा, आशीष कुमार मंडल, मानकेश्वर सिंह, नरेश मंडल, मुरारी मंडल, प्रशांत कुमार कन्हैया, सुबोध मिश्रा, टुनटुन कुमार, सिराज साह, छट्ठू राय, विजय राय, उमाकांत राय मौके पर पहुंचे और पीड़ित दुकानदारों से मिले। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को फोन कर जल्द से जल्द सूची तैयार कर मुआवजा देने के लिए कहा।