भागलपुर स्टेशन पर बनेगा 1200 यात्रियों की क्षमता वाला नया वेटिंग रूम, मल्टीलेवल पार्किंग
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। मालदा डिविजन अंतर्गत आने वाले भागलपुर स्टेशन पर 1200 यात्रियों की क्षमता वाला नया वेटिंग रूम का बनेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए मल्टीलेवल पार्किंग, एस्केलेटर व नए फुट ओवरब्रिज भी बनाए जाएंगे। मालदा डिवीजन में गुरुवार को हुई बैठक में इस मास्टर प्लान को मंजूरी मिली है। स्टेशन पुनर्विकास योजना से यह काम होगा। मालदा में डीआरएम विकास चौबे व सीनियर अधिकारियों के साथ हुई बैठक में आर्किटेक्ट एजेंसी एरिनेम कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड के भी अधिकारी शामिल हुए। बैठक में भागलपुर स्टेशन पर विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सभी पहलुओं पर चर्चा किया गया और कुछ सुझाव दिए गए। बैठक में तय हुआ कि स्टेशन पर 5,256 वर्गमीटर में कॉन्कोर्स बनेगा। इसमें यात्री की सुविधा से संबंधित हर चीज उपलब्ध होगी। जलपान गृह, डिजिटल साइन बोर्ड, आगमन और प्रस्थान के लिए अलग- अलग फुट ओवरब्रिज का निर्माण होगा। मल्टीलेवल पार्किंग भी बनेगी। हर फुट ओवरब्रिज एक दूसरे से जुड़े रहेंगे।
2024 तक सभी कार्य के पूरे होने की संभावना
मालूम हो कि स्टेशन पुनर्विकास योजना से मुख्य भवन 8 मंजिला बनेगा। बौंसी पुल की ओर एक अलग टर्मिनल बनेगा, जो तीन मंजिला होगा। वहां पांच प्लेटफॉर्म बनेंगे। प्लेटफार्म संख्या 2, 3 व 6 की लंबाई बढ़ाई जाएगी। भीखनपुर गुमटी नंबर 2 तक शंटिंग यार्ड का निर्माण कराया जाएगा। 2024 के अंत तक सभी कार्य पूरे किए जाने हैं। इन सब पर करीब 481.60 करोड़ रुपए खर्च होंगे। बैठक में एडीआरएम सुजीत कुमार, सीपीए यूपी सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।