नव-बिहार समाचार, नवगछिया : नवगछिया कोर्ट कचहरी और जेल से सटे बिजली विभाग में डकैतों ने 17 लाख की डकैती की घटना को अंजाम देकर नवगछिया पुलिस को सकते में ला दिया है। घटना मंगलवार के आधी रात की है। जहां बिजली विभाग नवगछिया में कार्यरत चौकीदार का कहना है - वह कैश शाखा के बगल वाले रूम मे सोया हुआ था , चार की संख्या में हथियार लिये घूसे अपराधियों ने हथियार सटाकर मुंह बंद करा दिया और कैश रूम में घूसकर तिजोरी तोड़ उसमें रखे सारे रुपये (17 लाख ) और चेक भी ले गये। चौकीदार का कहना है डकैत छत के रास्ते अंदर आये और फिर छत के रास्ते चले गये। मामले की जानकारी चौकीदार ने विभागीय अधिकारी को दिया , तब बिजली विभाग कार्यालय में कार्यरत कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया।
बताया जाता है तीन दिनों से बैंक बंद रहने के कारण बिजली विभाग के विभिन्न कार्यालयों से वसूली की गई राशि रखी हुई थी जिसे डकेतों ने लूट कर इस घटना को अंजाम दिया है। बुधवार सुबह डकेती की सूचना पुलिस महकमे तक जा पहुंची एसडीपीओ दिलीप कुमार पुरे दल बल के साथ पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गए। जहां नवगछिया थानाध्यक्ष , गोपालपुर थानाध्यक्ष सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
क्या कहते है एसपी नवगछिया:
एसडीपीओ नवगछिया के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है, जिसमें नवगछिया , गोपालपुर , बिहपुर के थानाध्यक्ष को शामिल किया गया है,डॉग स्क्वायड की पहुंची टीम द्वारा भी छानबीन की जा रही है ,पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर छापेमारी करने में जुटी हुई है।
इधर बिजली विभाग के सहायक अभियंता आशीष कुमार के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस ने चौकीदार और गार्ड को हिरासत में लिया है साथ ही पुलिस ने कैशियर से गहन पूछताछ की है , कई कर्मियों के मुबाईल को जब्त कर लिया गया है।