राजेश कानोडिया, नवगछिया : स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन में शुक्रवार से दो दिवसीय निशुल्क नाड़ी परीक्षण सह चिकित्सा शिविर शनिवार की देर रात सम्पन्न हो गया। इस दौरान नवगछिया नगर एवं आसपास के लगभग 400 लोगों ने इस शिविर में लाभ लिया। कार्यक्रम समाप्ति पर नाड़ी परीक्षण विशेषज्ञ नीरज मुरारका को अंग वस्त्र और सांवरिया सरकार के प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का प्रमुख समाज सेवी अजय कुमार रुंगटा, पवन कुमार सर्राफ, डॉ बीएल चौधरी, शिव कुमार पंसारी तथा नाड़ी परीक्षण विशेषज्ञ नीरज मुरारका ने दो दिवसीय शिविर का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया था। 

खाटू राजस्थान से आये प्रमुख नाड़ी परीक्षण विशेषज्ञ नीरज मुरारका ने विभिन्न तरह के सामान्य एवं असाध्य रोगियों को उनके रोगों की सही जानकारी दी तथा बिना दवा के निशुल्क उपचार की विधियां बताई। इस शिविर के आयोजक प्रतीक खेमका और पारस खेमका ने बताया लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन, मारवाड़ी युवा मंच, सांवरिया सरकार, श्री श्याम भक्त मंडल और श्याम दीवाने इत्यादि विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्यों द्वारा शिविर को सफल बनाने में योगदान मिला है। जहां विभिन्न रोगों से ग्रस्त लगभग 400 रोगियों ने इस शिविर का लाभ लिया।