ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार बोर्ड: मैट्रिक की सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा हुई रद्द



बिहार में मैट्रिक के सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा रद्द कर दी गई है। शुक्रवार की सुबह परीक्षा से पहले ही इस विषय का पेपर लीक हो गया था। इसके बाद बोर्ड ने यह निर्णय लिया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि अब 8 मार्च को दोबारा परीक्षा होगी। प्रथम पाली में हुई परीक्षा को कैंसिल किया गया है, जबकि दूसरी पाली में परीक्षा देने वाले छात्रों को दोबारा परीक्षा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

 बता दें कि सामाजिक विज्ञान का पेपर लीक होने के बाद सोशल मीडिया के जरिए पूरे बिहार में पेपर वायरल हो गया था। इस मामले को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने विधानसभा में उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि बोर्ड की इतनी तैयारी के बाद भी मैट्रिक परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक हो जा रहे हैं। बाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि हमने इसकी जांच का आदेश दे दिया है। इस मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।