ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नीतीश मंत्रिमंडल का गठन आज, शामिल हो सकते हैं ये लोग

पटना : बिहार में आये सियासी भूचाल के बाद अब फिर से बिहार में नई सरकार बन गई है. कल शुक्रवार को एनडीए के साथ मिल कर 131 विधायकों के मत से विश्वास जीतने के बाद नीतीश कुमार अब बिहार के विकास के लिए फिर से तैयार हैं. इसके लिए  नीतीश कुमार आज अपने नए मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक 15-16 मंत्री राजभवन में शपथ ले सकते हैं.  फिलहाल सीएम नीतीश कुमार की आवास पर संभावित मंत्रिमंडल के सदस्यों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है.

नीतीश कुमार की नई कैबिनेट में अब भाजपा और जदयू दोनों कोटे के मंत्री शामिल होंगे. एनडीए की बात करें तो भाजपा और जदयू के अलावा भी कुछ घटक दलों को कैबिनेट में जगह मिल सकती है. कई नेताओ के नाम भी सामने आने लगे हैं. जदयू और बीजेपी के संभावित नेताओं के नाम जो मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं उनके नाम अभी से चर्चा में आने लगे हैं. हालांकि 5 बजे तक यह साफ़ किया जाएगा कि किसे क्या मिलता है. 

फिलहाल जदयू कोटे से मंत्रियों के संभावित नाम- ललन सिंह, श्रवण कुमार, बिजेन्द्र यादव, खुर्शीद आलम या गुलाम बलियावी, जयकुमार सिंह, मदन सहनी, नीरज कुमार के नाम सामने आ रहे हैं.

वहीं बीजेपी कोटे से मंत्रियों के संभावित नाम- नंद किशोर यादव, प्रेम कुमार, मंगल पाण्डेय, रामनारायण मंडल, अरुण सिन्हा या नितिन नवीन, नीरज बबलू या ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू, अनिल सिंह या रजनीश सिंह. साथ ही चर्चा यह भी है कि LJP कोटे से एक मंत्री, RLSP  कोटे से भी एक मंत्री बनाये जाएंगे.