ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सीवान में सनसनी : शहाबुद्दीन के नजदीकी राजद नेता की गोली मारकर हत्या

सीवान : भले ही बिहार में सरकार बदल गयी. लेकिन बदमाशों का खौफ कम नहीं हो रहा है. शनिवार की सुबह सीवान में राजद नेता मिन्हाज खान की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि मृतक मिन्हाज पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के काफी करीबी थे. इधर राजद नेता की हत्या के बाद से पुलिस महकमा सतर्क हो गया है. तनाव को देखते हुए सभी थानों का अलर्ट कर दिया गया है.

बताया जाता है कि सीवान के बसंतपुर थानाक्षेत्र के शेखपुरा गांव में उस समय अफरातफरी मच गयी, जब युवा राजद नेता मिन्हाज खान की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना उस समय हुई जब वह घर में सो रहे थे. तभी हथियार बंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.

सूत्रों की मानें तो हथियारबंद अपराधियों ने मिन्हाज के सिर में पांच गोली मारी है. परिजनों के अनुसार बीती रात मिन्हाज रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिए चले गये थे. शनिवार की तड़के करीब तीन बजे के आसपास वारदात को अंजाम दिया गया. परिजनों ने बताया कि चार-पांच की संख्या में अपराधी घर में घुस आये और मिन्हाज के सिर में नजदीक से गोली मारी. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

पूर्व सांसद के साथ मृतक का फाइल फोटो लाल घेरे में

उधर घटना की जानकारी मिलते ही बसंतपुर पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. वहीं महाराजगंज एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात ने भी मौके पर पहुंच कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. घटना को लेकर तनाव को देखते हुए पुलिस जिले के सभी थानों को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अलर्ट कर दिया है. वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है. हालांकि पुलिस अभी इस संबंध में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

चर्चा है कि मिन्हाज सामाजिक कार्यों व राजनीतिक गतिविधियों में काफी एक्टिव थे. इससे क्षेत्र में खासकर युवा वर्ग में उनकी मजबूत पकड़ थी. साथ ही पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के काफी करीबी थे. खास बात कि सोशल मीडिया पर मिन्हाज की जबर्दस्त पकड़ थी. इनके करीब साढ़े चार हजार फ्रेंड्स व फॉलोवर हैं.