ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

UPSC रिजल्ट 2016: लड़कियों ने फिर मारी बाजी, कर्नाटक की नंदिनी बनीं टॉपर

नईदिल्ली: साल 2016 में आयोजित हुए यूपीएसी की परीक्षा में कर्नाटक की नंदिनी केआर ने टॉप किया है. एक बार फिर लड़कियों ने लड़को पीछे छोड़ते हुए टॉप पर जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है.

नंदिनी के अलावा अनमोल शेर सिंह बेदी दूसरे नंबर पर और गोपालकृष्ण सोलंकी तीसरे स्थान पर रहे. इस परीक्षा में कुल 1099 छात्रों का चयन किया गया. इसके साथ ही 220 कैंडिडेट वेटिंग लिस्ट में हैं.

यूपीएससी हर साल सिविस सर्विस की परीक्षा का आयोजन करता है. यह परीक्षा तीन भागों में पूरा होता है. पहले चरण प्रीलिमनरी, दूसरा मेंस और तीसरा और आखिरी चरण इंटरव्यू होता है. इस तीन प्रोसेस के जरिए ही ही आईएएस ( इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस), आईएफसएस (इंडियन फॉरेन सर्विस) और आईपीएस (इंडियन पुलिस सर्विस) का चुनाव किया जाता है.