ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मौसम बिगड़ा, शिमला में गिरे ओले

शिमला। राजधानी शिमला में सोमवार दोपहर में मौसम फिर बिगड़ गया। एकाएक आसमान में काले घने बादल छा गए और फिर बारिश का दौर शुरू हो गया और कुछ देर तक ओलावृष्टि भी हुई। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। आज सुबह कुछ देर के लिए बारिश हुई और फिर ठंडी हवाएं भी चलने लगी।

तापमान में गिरावट, सैलानी खुश

ठंडी हवाएं चलने से मौसम में और ठंडक आ गई। उधर, ऊपरी इलाकों में भी कुछेक स्थानों पर बर्फबारी हो रही है। वहीं कहीं-कहीं बारिश हो रही है। यहां शिमला और आस-पास के इलाकों में बारिश का दौर चला है।

 कुफरी, फागू और मशोबरा में भी बीच-बीच में बारिश हुई और बीच-बीच में सूर्यदेव के भी दर्शन होते रहे। यहां घूमने आए सैलानियों ने भी यहां के ठंडे मौसम का लुत्फ उठाया। ओलावृष्टि होने पर सैलानी झूम उठे और वे फोटो खिंचवाने लगे। मौसम विभाग ने भी अगले दो दिन तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है और इस दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और मध्यम और कम ऊंचाई वाले कुछेक इलाकों में बारिश की उम्मीद जताई है।