ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

राज्य विद्यालय बॉल बैडमिंटन टीम का प्रशिक्षण 21 से मोतिहारी में

भागलपुर (एन एन एन)। कला,संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के वार्षिक खेल कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में एवं जिला प्रशासन पूर्वी चम्पारण के सहयोग से बिहार विद्यालय बॉल बैडमिंटन टीम (बालक एवं बालिका) अंडर -17 आयु वर्ग का प्रशिक्षण शिविर 21से 30 दिसम्बर तक बालक वर्ग का बंगला मध्य विद्यालय में एवं बालिका वर्ग का राजकीय एमजेके इंटर बालिका स्कूल मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) में आयोजित किया जायेगा। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक-सह-सचिव आशीष कुमार सिन्हा ने बताया कि बालक वर्ग के प्रशिक्षक महंत हनुमान शरण उ.मा.वि.मैनपुरा, पटना के शारीरिक शिक्षा शिक्षक गौरी शंकर एवं बालिका वर्ग के प्रशिक्षक डॉ.जी.एल.दत्ता डीएवी स्कूल ट्रांसपोर्टनगर, पटना के शारीरिक शिक्षा शिक्षक सुधीर कुमार होंगे। दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के उपरांत अंतिम रूप से 8 बालक व 8 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा। जो 3 से 6 जनवरी तक त्रिचुरापली (तमिलनाडु) में आयोजित होने वाली 62 वीं राष्ट्रीय विद्यालय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (बालक एवं बालिका) में भाग लेंगे।

प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है :-
बालक वर्ग- विद्यासागर कुमार, मुकुल कुमार (भागलपुर), उत्सव कुमार, रोहित कुमार (पटना), प्रिंस कुमार, आकाश कुमार (बेगुसराय), शिवम् कुमार (वैशाली), सूरज कुमार, अभिषेक कुमार (पूर्वी चम्पारण), आकाश मंडल (दरभंगा)।
सुरक्षित-रौशन कुमार(पूर्वी चम्पारण),अभिषेक कुमार,मो.सैफ(भागलपुर)।

बालिका वर्ग- प्रगति सिंह, प्रिया सिंह, वंदना कुमारी (वैशाली), युक्ता कुमारी, पूनम कुमारी (बेगुसराय), सोनल कुमारी (पटना), फरहत, आयत फिरोज (भागलपुर), ज्योति कुमारी (पूर्वी चम्पारण), खुशबू कुमारी (दरभंगा)। सुरक्षित-काजल (दरभंगा), तुलसी कुमारी (पूर्वी चम्पारण), अन्नपूर्णा (भागलपुर)। यह जानकारी बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने दी।