ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

महाजन परिवार पर 3 के अशुभ का साया ?


महाराष्ट्र का है प्रमोद महाजन का परिवार । जिसके ऊपर 3 के अशुभ का साया स्पष्ट प्रतीत हो रहा है। जानकारों के अनुसार जहां प्रमोद महाजन की मौत 3 मई को हुई थी। वहीं उसके भाई प्रवीण महाजन की भी मौत 3 मार्च को हुई है। जबकि आज भी 3 जून को उन्हीं के नजदीकी रिसतेदार गोपीनाथ मुंडे की मौत हो गयी।
इसमें भी कोई रहस्य छुपा हो सकता है । या फिर सोची समझी कोई साजिश। जिसका खुलासा सीबीआई के लिए भी इतना आसान नहीं है।