ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

शाहनवाज़ हुसैन ने नवगछिया में भाजपा कार्यकर्ताओं का बढ़ाया हौसला


भाजपा नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री व भागलपुर के पुर्व सांसद शाहनवाज़ हुसैन ने 3 जून को नवगछिया में भाजपा कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया । पिछले संसदीय चुनाव में अपनी हार के बाद वे पहली बार नवगछिया आए थे। जहां वे सबसे पहले नवगछिया कोर्ट पहुंचे थे। जहां अपने एक आचार संहिता मामले में उपस्थिति दर्ज करायी। इस दौरान उनके साथ बिहपुर विधायक कुमार शैलेंद्र, प्रदेश प्रतिनिधि सुरेश भगत, नवगछिया भाजपा जिला के उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार भगत, महासचिव चंद्र किशोर शर्मा, नवगछिया के प्रखण्ड प्रमुख मानकेश्वर प्रसाद सिंह, तेतरी के मुखिया पुलकित सिंह, शाहिद राजा, मो0 नईम, जेम्स सहित दर्जनों प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे।
इसके बाद वे अपने दल के कर्मठ कार्यकर्ता सह नवगछिया नगर पंचायत के वार्ड पार्षद उमेश प्रसाद सिंह के मीलटोला स्थित घर पर गए। वहाँ उमेश प्रसाद सिंह को उनके साथ हुई घटना को लेकर आश्वस्त किया कि घबराने की कोई बात नहीं है, हम आपके साथ हमेशा हैं। जहां मौजूद दर्जनों कार्यकर्ताओं को भी हिम्मत नहीं हारने की बात कही।
इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री हुसैन भाजपा नेता पुलकित सिंह के श्रीपुर स्थित घर गए। वहाँ भी उनसे तथा दर्जनों कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका भी हौसला आफजायी किया।