ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

शाहनवाज़ हुसैन को नवगछिया में नहीं मिली सुरक्षा, एसपी को जतायी नाराजगी


देश के जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा नेता सैयद शाहनवाज़ हुसैन को बिहार के अपराध ग्रस्त पुलिस जिला नवगछिया में नहीं मिली पुलिस सुरक्षा । जिसके बगैर ही 3 जून को उनको नवगछिया कोर्ट आना पड़ा। जहां एक मामले में उनको उपस्थित होना था। जिसे लेकर उन्होने नवगछिया एसपी शेखर कुमार को नाराजगी भी जतायी।
यह आलम तब था जब उनके ही इसी मामले के अधिवक्ता सुरेन्द्र नारायण मिश्रा को दो दिन पहले नवगछिया कोर्ट आने के क्रम में रास्ते में ही गोली मारी गयी है। जो इस समय भी भागलपुर मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाजरत हैं।
इसके अलावा वे इस क्षेत्र में कुछ ही दिन पहले सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में हार गये हैं। इस हार के बाद पहली बार नवगछिया आए थे। जहां संभव था कि विजयी दल के कोई भी अति उत्साही व्यक्ति द्वारा दुर्व्यवहार ही हो जाय।