ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सड़क दुर्घटना में हुई सीओ की मौत


बरौली थाना क्षेत्र के बनकट गांव के पास एनएच 28 पर शुक्रवार की सुबह सड़क के किनारे खड़ी बस से बोलेरो के टकरा जाने से बोलेरो में सवार पश्चिमी चंपारण के पिपरासी के अंचलाधिकारी मनोज कुमार की मौत घटनास्थल पर हो गयी। इस दुर्घटना में बोलेरो में सवार अंचल अमीन टुनटुन कुमार पड़ित तथा बोलेरो चालक गुरफान अली भी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। लेकिन उनकी चिंताजनक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्होंने सदर अस्पातल रेफर कर दिया। पुलिस ने सीओ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि पश्चिम चम्पारण के पिपरासी प्रखंड के सीओ मनोज कुमार बोलेरो में सवार होकर अंचल के अमीन के साथ पटना के गिरजा कांपलेक्स स्थित अपने आवास के लिए चले थे। ये लोग अभी बरौली के बनकट गांव के समीप पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही एक बाइक को बचाने में बोलेरो सड़क किनारे खड़ी बस से टकरा गयी। इस दुर्घटना में सीओ मनोज कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। इस दुर्घटना में बोलेरो में बैठे अमीन और बोलेरो चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। लेकिन उनकी चिंताजनक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने सीओ के शव को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।