नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर प्रखण्ड अंतर्गत जय मंगल
टोला स्थित मध्य विद्यालय में बच्चों के मध्याह्न भोजन में भारी मात्रा में लूट मची
है। जिसे लेकर स्थानीय रमाकांत सिंह, राधेश्याम मण्डल, अजय मण्डल, कुन्दन कुमार आदि दर्जनों ग्रामीणों का गुस्सा
फुट रहा है। साथ ही बदहाल शैक्षणिक व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया
है। मध्याह्न भोजन के लिए सोमवार को आए चावल के 15 बोरे को ग्रामीणों ने जब देखा तो
उनके होश उड़ गए। जिसमें 50 किलो की जगह मात्र 32 किलो और 35 किलो ही चावल थे। जिसमें
कूड़ा कर्कट भी मिला हुआ था। प्रधाध्यापक दिलीप कुमार यादव के अनुसार यह चावल नारायणपुर
चंडी स्थान के एक शिक्षक मणिलाल लाल द्वारा आपूर्ती भिजवाया गया था।
वहीं मौके पर पहुंचे इस्माइलपुर प्रखण्ड के जदयु अध्यक्ष
गुलशन कुमार ने भी बताया कि स्थिति स्पष्ट है कि बच्चों का भोजन शिक्षक और ठेकेदार
मिल कर लूट रहे हैं। साथ ही यहाँ शिक्षक विलंब से आते हैं । पढ़ाने की जगह अपना समय
व्यतीत कर चल देते हैं। जिससे बच्चों के भविष्य पर गहरा असर पड़ रहा है।
इस मामले में नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार
ने बताया कि इस तरह की शिकायत मिली है। जांच कर शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा।