ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में तीर के वार से कमल हो रहा तार तार



अब भाजपा नगर अध्यक्ष पर गलत तरीके से वृदधा पेंशन लेने का लगा आरोप
जदयु और भाजपा के अलग अलग होने के साथ ही पूरे प्रदेश में एक दूसरे के प्रति आरोप और प्रत्यारोप के सिलसिले प्रारम्भ हो गए हैं। जिससे नवगछिया पुलिस जिला का क्षेत्र भी अछूता नहीं रहा है। दोनों दलों के बीच व्यंग्य वाणों की वर्षा तो जारी रहती ही है। अब स्थिति यहाँ तक पहुँचने लगी है कि मौका मिलते ही एक दूसरे के खिलाफ आरोप भी लगाये जाने लगे हैं। जिसकी लिखित शिकायतें भी दर्ज करायी जाने लगी हैं।
इसका ताजा उदाहरण है नवगछिया नगर के भाजपा अध्यक्ष नरेश प्रसाद साह एवं उनकी पत्नी विमला देवी पर गलत तरीके से वृदधा पेंशन लेने का आरोप लगा है। जिसका एक लिखित आवेदन जदयु कार्यकर्ता मनिया मोर निवासी अजीत कुमार ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी को दिया है।
जबकि इससे कुछ ही दिनों पहले भी भाजपा के कद्दावर नेता सह राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज़ हुसैन के चहेतों द्वारा इस क्षेत्र में कराये जा रहे कार्यों पर भी जदयु कार्यकर्ताओं द्वारा उंगली उठायी गयी थी। जो काफी चर्चा का विषय बनी । तब जाकर इस क्षेत्र के स्थानीय सांसद सैयद शाहनवाज़ हुसैन द्वारा आनन फानन में अपने अन्य निजी लोगों के माध्यम से नवगछिया के राजेन्द्र कालोनी स्थित गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर तथा धरहरा गाँव की सड़क का कार्य कराया गया।
इधर भाजपा नगर अध्यक्ष के खिलाफ दिये गए आवेदन में बताया गया है कि गलत तरीके से वर्ष 2009-10 तथा 2011-12 में वृदधा पेंशन स्वीकृत कराया गया है। जबकि सरकार के नियम के अनुसार वर्ष 2009-10 में 65 वर्ष की उम्र के बाद ही लोग इसके हकदार होंगे। इसी तरह से वर्ष 2011-12 में 60 वर्ष होने पर ही वृद्धा पेंशन के हकदार हो सकेंगे। इसके बावजूद वर्तमान मतदाता सूची के अनुसार नरेश प्रसाद साह की उम्र जनवरी 2013 में 62 वर्ष ही दिखाई गयी है। साथ ही उनकी पत्नी विमला देवी की उम्र 55 वर्ष बतायी गयी है। दिये गए आवेदन में मामले की जांच कर दोषी का पेंशन रद कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की गयी है।

इस मामले में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि आवेदन तो मिला है। जिसकी जल्द जांच कर वरीय पदाधिकारियों से दिशा निर्देश लेकर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले में कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा है कि इस क्षेत्र में गलत तरीके से पास कराये गए वृद्धा पेंशन लेने वाले और भी बहुत लोग हैं। उनकी भी जांच अवश्य होनी चाहिए।