भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत वृद्धापेंशन मांगने पहुंची
एक वृद्ध महिला को मुखिया द्वारा दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का मामला सामने आया है। यह मामला सोमवार का खरीक प्रखंड के ढोढि़या दादपुर पंचायत का है। यह घटना वृदधा महिला दुलारी देवी (70) कालूचक निवासी स्व. सीताराम साह की पत्नी के साथ घटी हैं। गंभीर रूप से जख्मी वृद्धा का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। आरोपी मुखिया उमेश पासवान उसी पंचायत के मुखिया हैं।
वृद्धा का आरोप था कि वृद्धापेंशन बनाने के लिए मुखिया ने पहले पांच सौ रुपये लिए थे। कई महीने बाद भी पेंशन नहीं मिलने पर मुखिया के यहां तकादा करने पहुंची थी। इससे नाराज मुखिया ने मारपीट शुरू कर दी। उसकी कनपटी व हाथ में गंभीर चोटें लगी है। बाद में मुखिया समर्थकों ने उसे जख्मी हालत में घर पहुंचा दिया। मंगलवार की सुबह वह थाने पहुंची। वहां से पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वृद्धा का इलाज कर रहीं डॉ. सीमा सिंह ने कहा, महिला के शरीर में कई जगहों पर जख्म के गहरे निशान हैं।
वृद्धा ने बताया, मैं चलने फिरने में असमर्थ हूं। खाने के लिए प्रतिदिन किसी न किसी पर निर्भर रहती हूं। मुझे एक पुत्री है, जो यूपी में रहती है। वृद्धा ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हुए शीघ्र ही वृद्धापेंशन दिलाने व मुखिया पर कार्रवाई की मांग की है।
जहां खरीक थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि महिला का समुचित इलाज कराया जा रहा है। मामले की प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। वहीं मुखिया उमेश पासवान का कहना है कि आरोप बेबुनियाद है। वृद्धापेंशन के नाम पर मैंने न तो कभी किसी से पैसे लिए और न ही किसी से मारपीट की।