ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में हुई नेपाली युवती की खोज


भारत के पड़ोसी देश नेपाल के सुनसुरी जिला के दुहबी थाना क्षेत्र के विकास समिति वार्ड नं. 6 से सोनी साह नामक युवती को बहला फुसलाकर अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। जिसे लेकर अपहृत लड़की की मां सरिता देवी ने दुहबी थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करवाया है।

उक्त प्राथमिकी की प्रतिलिपि लेकर पुत्री की बरामदगी के लिए नवगछिया थाना पहुंची युवती की माँ ने बताया कि राजेंद्र कॉलोनी निवासी गुंजन कुमार अपनी मां का इलाज करवाने के लिए नेपाल गया था। वह हमारे घर में किरायेदार के रूप मे रहता था। 29 नवंबर को वह मेरी बेटी का अपहरण कर नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी ले आया है। पुलिस ने गुजंन के घर पर दबिश दी पर लड़की नहीं मिली। गुंजन के परिजनों ने लड़की को उपलब्ध करवाने के लिए पुलिस से तीन दिन का समय मांगा है।