भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया प्रखण्ड में 6 दिसंबर को बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी द्वारा 13 विकलांगों को ट्रायसाइकिल का वितरण किया गया।
इस मौके पर बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी ने कहा कि इन विकलांगों के लिए यह ट्रायसाइकिल उनके जीवन के उन पंख के समान साबित होंगे। जो उन्हे काफी कम समय में अपने गंतव्य स्थान तक पहुँचने को मददगार होंगे। जहां एक बार जाने के लिए उन्हे हजार बार सोचना पड़ता था। इसके बावजूद भी वे अपनी मनचाही जगह को नहीं पहुँच पाते थे। जिन्हें हमेशा एक सहारे की जरूरत होती थी। लेकिन अब मिली ट्रायसाइकिल से उन्हें किसी सहारे की आस भी नहीं रहेगी। अब वे अपनी मर्जी के मालिक बनकर आजाद पंछी की तरह जब जहां मन कहे वहाँ तक जा सकते हैं। वो भी काफी कम समय में। इतना ही नहीं इस ट्रायसाइकिल में अपने साथ कुछ सामान भी लेकर वे यात्रा भी कर सकते हैं।
बीडीओ ने पत्रकारों को बताया कि यह ट्रायसाइकिल मुख्यमंत्री सामर्थ्य योजना के अंतर्गत सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग भागलपुर के आदेशानुसार वितरित किया गया है। इस मौके पर प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी सह प्रभारी अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी नारायण चंद्र दास , विकास मित्र प्रखण्ड अध्यक्ष सुबोध कुमार, सचिव कन्हैया कुमार तथा अन्य कई लोग मौजूद थे। जहां कृष्णा कुमारी, पुतुल कुमार, कविता कुमारी, जितेंद्र मंडल, मुकेश मंडल, नटवर महतो, अनुज कुमार राम सहित 13 विकलांगों को ट्रायसाइकिल अर्पित की गयी।