रेल में रफ्तार की रानी कही जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस का इंजन इन दिनों तीन चार दिनों से लगातार बार बार फेल हो रहा है । जिसकी वजह से इस अतिमहत्वपूर्ण ट्रेन के यात्रियों में असुरक्षा की भावना अचानक से बढ़ने लगी है। पता नहीं कब और कहाँ इसका इंजन फेल हो जाये और कितने देर तक कहाँ जंगल या बीच पल पर ट्रेन की साँसे अटक जाये।
जबकि इस ट्रेन की व्यवस्था सभी अन्य ट्रेनों से अलग और अव्वल मानी जाती है। इसके किराये की तुलना हवाई सेवा से की जाती है। इसके बावजूद लगातार तीन चार दिनों तक रोजाना इस अतिमहत्वपूर्ण ट्रेन का इंजन फेल होना कई अहम सवाल पैदा करता है। जिससे इसके यात्रियों में अब अचानक भय सामने लगा है ।
सबसे बड़ा भय या आशंका यह है कि कही कोई साजिस तो नहीं चल रही। जिसका शिकार कब और कौन होगा पता नहीं। आखिर ऐसा हो क्यो रहा है। जिसकी जांच क्यों नहीं हो रही है। इसमें लगाने वाले इंजन भी अव्वल दर्जे के क्यों नहीं लगाये जाते हैं।
कटिहार-बरौनी रेलखंड में नवगछिया व कटरिया स्टेशन के बीच शुक्रवार की सुबह राजधानी एक्सप्रेस (12436) का इंजन फेल हो गया। इस कारण रेलखंड में एक घंटे से ज्यादा समय तक परिचालन बाधित रहा। बाद में चालक द्वारा इंजन ठीक करने के बाद इस रूट पर ट्रेनें चलीं।
खगड़िया से कटिहार के बीच चार दिनों में चौथी बार राजधानी एक्सप्रेस का इंजन फेल हुआ है। राजधानी एक्सप्रेस सुबह साढ़े सात बजे नवगछिया स्टेशन से रवाना हुई। आगे चलकर कटरिया स्टेशन से पहले ट्रेन का इंजन फेल हो गया। चालक ने वॉकी टॉकी पर दोनों स्टेशन के बीच इंजन खराब होने की सूचना दी। एक घंटे की मशक्कत बाद चालक ने खुद ही इंजन चालू कर लिया। इसके बाद वहां से राजधानी एक्सप्रेस रवाना हुई। इस बीच पीछे से आ रही एक और राजधानी एक्सप्रेस (12424) नवगछिया स्टेशन पर काफी देर तक रुकी रही। इसके अलावा 55522 कटिहार-बरौनी सवारी गाड़ी, 12506 नॉर्थ-इस्ट सुपर फास्ट एक्सप्रेस, 12488 सीमांचल एक्सप्रेस का परिचालन प्रभावित हुआ।
ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व नारायणपुर व पसराहा के बीच राजधानी एक्सप्रेस (12423) का इंजन फेल हो गया था। दूसरा इंजन लाया गया, मगर वह भी फेल हो गया। इस कारण राजधानी एक्सप्रेस तीन घंटे तक रुकी रही। तीन दिनों पूर्व खगड़िया स्टेशन के पास भी राजधानी एक्सप्रेस का इंजन खराब हो गया था।
