नवगछिया में एनएच 31 पर मकन्दपुर चौक के समीप शुक्रवार की देर शाम हुई एक सड़क दुर्घटना में जहां बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी । वहीं दूसरे की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। उसका हाथ की हड्डी टूट चुकी है। जिसे भागलपुर रेफर किया गया है।
 |
| घायल भूषण शर्मा |
जानकारी के अनुसार
इस सड़क दुर्घटना में हेलमेट पहने रहने के कारण मोटरसाइकिल
चालक की जान बच गयी। वाहन की ठोकर से हेलमेट के दो टुकड़े हो गए थे। वहीं पीछे वाले
सवार घनश्याम साह की मौत दुर्घटनास्थल पर ही हो गयी। जिसे नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया है।
 |
| मृत घनश्याम साह |
वहीं
मोटरसाइकिल चालक मऊ बाजार निवासी आरा मिल संचालक भूषण शर्मा की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिसका बाया हाथ टूट गया है। साथ ही माथे पर भी चोट है। जिसे बेहतर उपचार के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है।