भाजपा के वरीय नेता व राष्ट्रीय प्रवक्ता सह बिहार से भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद सैयद शाहनवाज़ हुसैन भी सिमी के निशाने पर हैं। देश के खुफिया विभाग द्वारा पटना पुलिस को 16 नवंबर को भेजे पत्र में इसका खुलासा हुआ है।
आइबी ने राजधानी पुलिस को अगाह किया है कि सिमी के सदस्य राजधानी में आतंकी हमला कर सकते हैं। उनके निशाने पर भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार व गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन हैं। आशंका है कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान सिमी अपने नापाक मंसूबे को पूरा करने की कोशिश करें।
आइबी के पुख्ता सूत्रों की मानें तो इंडियन मुजाहिदीन और सिमी में गहरा रिश्ता है। अंदेशा यह है कि आइएम द्वारा तैयार किए गए आतंकी हमलों के खाका को सिमी के सदस्य अमली जामा पहना सकते हैं।