नवगछिया व्यवहार न्यायालय स्थित अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी धीरेंद्र मिश्र की अदालत ने नवगछिया की फ्रेकिंग मशीन बराबर बंद रहने के कारण नवगछिया के डीसीएलआर संजय कुमार से बुधवार को स्पस्टीकरण पूछा है।
नवगछिया न्यायालय के एक सौ अधिवक्ता ने आवदेन देकर फ्रेकिंग मशीन नियमित रूप से कार्य करवाने की गुहार न्यायालय से लगाई थी। अधिवक्ताओं की शिकायत है कि फ्रेकिंग मशीन सप्ताह मे मात्र दो दिन ही खुला रहता है। मशीन बंद रहने से स्टांप नहीं मिल पाता है और न्यायिक कार्य में बाधा उत्पन्न होती है। जमानत आवेदन एवं अन्य प्रकार के आवेदन समय पर न्यायालय में दाखिल नहीं हो पाते हैं। इससे राज्य सरकार को राजस्व को भी नुकसान होता है।
इस आवेदन के आलोक में जहां एक ओर एसडीजेएम कोर्ट ने डीसीएलआर से जवाब-तलब किया है। दूसरी ओर, स्पष्टीकरण पूछे जाने से प्रशासनिक खेमे में हलचल है।
