ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में भी चल रहे हैं अवैध जांच घर


नवगछिया अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित अनुमंडलीय अस्पताल के आस पास तथा अन्य जगहों पर भी कई अवैध जांच घर चलाये जा रहे हैं। जहां मरीजों का व्यापक रूप से शोषण हो रहा है। जिनकी रिपोर्ट भी भगवान भरोसे ही होती है।
जानकार बताते हैं कि यह गोरखधंधा काफी समय से और छुपे रुस्तम तरीके से चलाया जाता है। मजे की बात तो यह है कि इन अवैध जांच केन्द्रों के लोग अनुमंडलीय अस्पताल तक में अपनी पैठ बना रखे हैं। जहां से मरीजों को अपने चहेते जांच घर तक आसानी से ले जाते हैं।  जहां वे खून जांच, हेपेटाइटिस जांच या अन्य जांच के नाम पर अच्छी ठगी कर रहे हैं।