भागलपुर जिले के नवगछिया स्थित विद्युत कार्यालय में लगे दो दिवसीय शिविर के पहले दिन मंगलवार को 15 लोगों के नए बिजली कनेकसन के आवेदन आए। यह शिविर एक दिन और यानि बुद्धवार तक चलेगा। यह जानकारी नवगछिया के सहायक विद्युत अभियंता पवन कुमार ने दी।
उन्होने पत्रकारों को यह भी बताया कि इस शिविर में सिर्फ शहरी क्षेत्र के विद्युत कनेक्सन के लिए आवेदन लिया जा रहा है। जिसकी प्रक्रिया पहले से काफी सरल कर दी गयी है। जिसके तहत अब आवेदन का प्रारूप भी नया हो गया है। जिसके साथ आवेदक को अपने से अभिप्रमाणित किया हुआ ही कागजात देना है। इसके लिए अब कोर्ट या कचहरी में एफ़िडेविट के लिए चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। सामान्य आवेदन जमा कराने का शुल्क मात्र 75 रुपये है।