ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में फिर सक्रिय हुए एटीएम कार्ड के ठग

ठगी का शिकार बालेश्वर मंडल 

नवगछिया में एक बार फिर से एटीएम कार्ड के ठग सक्रिय हो गए हैं। जिनका नेटवर्क काफी लंबा है। जिनके शिकार भोले भाले एटीएम कार्डधारी आसानी से हो रहे हैं। जबकि पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसके बावजूद भी भोले भाले लोग इन ठगों के चक्कर में फंस रहे हैं।
नवगछिया शहर स्थित एसबीआई के एटीएम में इसी तरह की ठगी का शिकार हो गया पूर्णिया जिला के रुपौली थाना क्षेत्र अंतर्गत मालपुर गाँव का बालेश्वर मंडल। जिसने किसी अपरिचित से पैसे निकालने में सहायता करने को कहा। उसने सहायता के नाम पर तुरंत उसका कार्ड बदल लिया। इसके बाद दूसरा कार्ड मसिन में डालकर उसका पिन नम्बर भी जान गया। जिसकी वजह से दूसरे कार्ड से रुपये नहीं निकले। मौका पाकर वह अपरिचित फरार हो गया। इधर बेचारा बालेश्वर मंडल दूसरा कार्ड लेकर मारा मारा फिर रहा है। जिसकी सुनने वाला कोई नजर नहीं आ रहा है। कारण कि उसे अपना खाता नम्बर भी याद नहीं है। जिससे कोई अगली मदद या जानकारी प्राप्त हो सके।
बालेश्वर मंडल ने बताया कि उसका बेटा बाहर से मजदूरी कर इसी खाते पर घर के लिए पैसे भेजता था। हम एटीएम से ही इसी तरह से पैसा निकाल कर घर ले जाते थे। जिससे घर का खर्चा चलता था। इस बार भी बेटे द्वारा भेजा गया बीस हजार निकालने आए थे।