नवगछिया शहर स्थित प्रोफेसर कालोनी का एक किशोर युवक चार दिनों से लापता बताया जा रहा है | इस सिलसिले में लापता किशोर निशांत कुमार (13) के पिता द्वारा इसकी सूचना रविवार को नवगछिया थाना को लिखित रूप से दे दी गयी है |
साथ ही वरीय पुलिस पदाधिकारी एसडीपीओ रमाशंकर राय तथा एसपी शेखर कुमार को भी इसकी जानकारी दी जा चुकी है |
इस मामले की जानकारी देते हुए लापता किशोर युवक निशांत कुमार के बड़े भाई सह लोजपा के नवगछिया जिला के कार्यरकारी अध्यक्ष प्रवेश यादव ने बताया कि निशांत घर के पास स्थित आवासीय प्रतियोगिता शिक्षा निकेतन में पढ़ता था | साथ वहीं हॉस्टल में रहता था | जो 4 अप्रैल को शाम 5 बजे वापस हॉस्टल जाने को निकला था | इसके बाद से न तो वह हॉस्टल पहुंचा और न ही वापस घर आया है | तब से सभी रिसतेदारों के यहाँ खोज जारी थी | जिसका अब तक कोई आता पता नहीं चला है |
इधर घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया थाना के थानाध्यक्ष प्रमोद पोद्दार और एसडीपीओ रमाशंकर राय किशोर के घर तथा स्कूल जा कर पूछताछ की है | जिनके अनुसार किशोर की खोज जारी कर दी गयी है |
साथ ही वरीय पुलिस पदाधिकारी एसडीपीओ रमाशंकर राय तथा एसपी शेखर कुमार को भी इसकी जानकारी दी जा चुकी है |
इस मामले की जानकारी देते हुए लापता किशोर युवक निशांत कुमार के बड़े भाई सह लोजपा के नवगछिया जिला के कार्यरकारी अध्यक्ष प्रवेश यादव ने बताया कि निशांत घर के पास स्थित आवासीय प्रतियोगिता शिक्षा निकेतन में पढ़ता था | साथ वहीं हॉस्टल में रहता था | जो 4 अप्रैल को शाम 5 बजे वापस हॉस्टल जाने को निकला था | इसके बाद से न तो वह हॉस्टल पहुंचा और न ही वापस घर आया है | तब से सभी रिसतेदारों के यहाँ खोज जारी थी | जिसका अब तक कोई आता पता नहीं चला है |
इधर घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया थाना के थानाध्यक्ष प्रमोद पोद्दार और एसडीपीओ रमाशंकर राय किशोर के घर तथा स्कूल जा कर पूछताछ की है | जिनके अनुसार किशोर की खोज जारी कर दी गयी है |