इस्माइलपुर के दियारा क्षेत्र में अब विकास की गंगा बहेगी | विकास की झड़ी लग जाएगी | इस साल कोई भी कार्य बाँकी नहीं बचेगा | इस पुलिया के निर्माण से दियारा के सभी गाँव जुड़ जायेंगे |
अगर मैं कोई काम नहीं कर पाता हूँ तो मुझसे शिकायत करें | मैं अपने को विधायक नहीं नहीं समझता हूँ | मैं तो आपका सच्चा सेवक हूँ, डाकिया हूँ, आदेशपाल हूँ | शुरू से जैसा था वैसा ही हूँ |
उपरोक्त बातें बिहार विधान सभा के सचेतक सह गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मण्डल ने सोमवार को क्षेत्र के नारायणपुर लक्ष्मीपुर पंचायत में एक पुलिया के शिलान्यास करने के दौरान कही | मौके पर एक जन सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने यह भी कहा कि कोई भी काम हो मुझे बतायें, बुलायें और हमसे काम लें | हम आपके घर के विधायक हैं | मौके पर विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री और हमारी सरकार काफी सजग है | जिसने सड़क, पुल, पुलिया और शिक्षा जैसे अनेक क्षेत्रों में बहुत काम किया है |
इस दौरान विधायक ने अभियन्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि काम में किसी भी तरह की शिकायत नहीं आनी चाहिए | काम सही ढंग से होना चाहिए | साथ ही ग्रामीणों से भी आग्रह किया कि काम के दौरान किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं करेंगे | बाधा देने वालों को अब छोड़ा नहीं जाएगा |
सभा की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सूजीत कुमार ने की | जहां सभा को अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार, प्रखण्ड जदयु अध्यक्ष गुलशन कुमार, पंचायत के पूर्व सरपंच विंदेश्वरी प्रसाद मंडल इत्यादि लोगों ने भी संबोधित किया | जहां विधायक प्रतिनिधि पारस नाथ साहू, मुन्ना जायसवाल, सीताराम मंडल, मुन्ना तिवारी, शैलेश कुमार, डब्लू जी के अलावा ग्रामीण मुराद जी, जाकिर हुसैन, सिराज साहब, मंसूर आलम, मो0 करीम उद्दीन सहित दर्जनोंग्रामीणों की चिलचिलाती धूप में मौजूदगी देखी गयी | जहां सबों ने बीस वर्ष पुराने सपने को साकार होते देख काफी खुशी जाहीर की |
अगर मैं कोई काम नहीं कर पाता हूँ तो मुझसे शिकायत करें | मैं अपने को विधायक नहीं नहीं समझता हूँ | मैं तो आपका सच्चा सेवक हूँ, डाकिया हूँ, आदेशपाल हूँ | शुरू से जैसा था वैसा ही हूँ |
उपरोक्त बातें बिहार विधान सभा के सचेतक सह गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मण्डल ने सोमवार को क्षेत्र के नारायणपुर लक्ष्मीपुर पंचायत में एक पुलिया के शिलान्यास करने के दौरान कही | मौके पर एक जन सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने यह भी कहा कि कोई भी काम हो मुझे बतायें, बुलायें और हमसे काम लें | हम आपके घर के विधायक हैं | मौके पर विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री और हमारी सरकार काफी सजग है | जिसने सड़क, पुल, पुलिया और शिक्षा जैसे अनेक क्षेत्रों में बहुत काम किया है |
इस दौरान विधायक ने अभियन्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि काम में किसी भी तरह की शिकायत नहीं आनी चाहिए | काम सही ढंग से होना चाहिए | साथ ही ग्रामीणों से भी आग्रह किया कि काम के दौरान किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं करेंगे | बाधा देने वालों को अब छोड़ा नहीं जाएगा |
सभा की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सूजीत कुमार ने की | जहां सभा को अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार, प्रखण्ड जदयु अध्यक्ष गुलशन कुमार, पंचायत के पूर्व सरपंच विंदेश्वरी प्रसाद मंडल इत्यादि लोगों ने भी संबोधित किया | जहां विधायक प्रतिनिधि पारस नाथ साहू, मुन्ना जायसवाल, सीताराम मंडल, मुन्ना तिवारी, शैलेश कुमार, डब्लू जी के अलावा ग्रामीण मुराद जी, जाकिर हुसैन, सिराज साहब, मंसूर आलम, मो0 करीम उद्दीन सहित दर्जनोंग्रामीणों की चिलचिलाती धूप में मौजूदगी देखी गयी | जहां सबों ने बीस वर्ष पुराने सपने को साकार होते देख काफी खुशी जाहीर की |