ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ट्रेन की चपेट में आई स्कूल बस, 11 बच्चों की मौत


तेलंगाना में मेडक जिले के चेगुंटा में आज एक मानवरहित फाटक पर एक स्कूल बस के एक ट्रेन की चपेट में आजाने से 11 स्कूली बच्चों सहित 12 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
खबर के अनुसार जख्मी बच्चों में कई की हालत गंभीर है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस हादसे में मरने वालों बच्चों की संख्या और बढ़ सकती है। ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक जख्मी बच्चों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।

पैसेंजर ट्रेन नांदेड़ से हैदराबाद जा रही थी। जिस जगह ये हादसा हुआ वहां से नेशनल हाइवे पास में ही है।
साउथ सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ के एस राव ने कहा कि इस हादसे के लिए बस का ड्राइवर जिम्मेदार है, क्योंकि ये हादसा मानव रहित क्रॉसिंग पर हुआ है और क्रॉसिंग पार करते वक़्त बस के ड्राइवर को पूरी सावधानी बर्तनी चाहिए थी।

सीपीआरओ के मुताबिक इस हादसे में अब तक करीब 12 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है, जबकि कई बच्चे घायल हैं। क्षतिग्रस्त बस से घायल बच्चों और शवों को निकाल लिया गया है। हादसे का शिकार हुई स्कूल बस में करीब 50 बच्चे सवार थे।