नवगछिया स्थित डीडीए पब्लिक स्कूल एवं सावित्री पब्लिक स्कूल के निदेशक श्री राम कुमार साहू 21 मार्च की रात राष्ट्रीय उच्च पाठ 31 पर दुर्घटना ग्रस्त होने बाद भी बाल बाल बच गए | जो अपनी मोटर साइकिल से देर रात अपने पैतृक घर साहू परवत्ता जा रहे थे |
जानकारी के अनुसार ट्रक की तेज रोशनी के कारण यह सड़क दुर्घटना एक पेट्रोल पंप के समीप हो गयी | इस समय उनका इलाज डा0 आरसी राय के निजी क्क्लिनिक में चल रहा है | जो खतरे से पूरी तरह से बाहर हैं |
जानकारी के अनुसार ट्रक की तेज रोशनी के कारण यह सड़क दुर्घटना एक पेट्रोल पंप के समीप हो गयी | इस समय उनका इलाज डा0 आरसी राय के निजी क्क्लिनिक में चल रहा है | जो खतरे से पूरी तरह से बाहर हैं |