ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बढ़ती लोकप्रियता ने ले ली बुल्लन की जान

नवगछिया ने बुल्लन नाम का अपना एक नायाब हीरा को 21 मार्च को खो दिया | जिसके लिए पूरे उजानी गाँव, नवगछिया नगर पंचायत ही नहीं पूरा नवगछिया पुलिस जिला के लोगों की आँखें गीली देखी जा रही हैं |
जिसके अपराधियों के गोली का शिकार होने से असामयिक निधन  पर बच्चे से लेकर बूढ़े तक, युवा से लेकर महिलाएं तक सारा तबका मर्माहत है | सभी की जुबान पर एक ही बात थी कि बढ़ती लोकप्रियता ने ले ली बुल्लन की जान |


नवगछिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ के पूर्व वार्ड पार्षद डा0 इंतसार आलम उर्फ बुल्लन का पटना में इलाज के दौरान निधन हो गया | जहां से उनका पार्थिव शरीर 22 मार्च की सुबह लगभग 3 बजे उजानी स्थित पैतृक निवास लाया गया | तब से अंतिम दर्शन करने वालों का तांता लगा है | घर पर माँ वार्ड पार्षद नूरजहाँ खातून, पूर्व वार्ड पार्षद बीबी सबाना बानो, छोटे भाई पिंटू, दो बहनों के आँसू थम नहीं रहे |
जहां नवगछिया के इस हँसते हुए हीरे का सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार भगत, क्लोथ मर्चेंट्स एसोशिएसन के अध्यक्ष दयाराम चौधरी, लायन्स क्लब के सचिव कमलेश अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के शाखा संस्थापक नरेश केडिया, कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि शीतल प्रसाद सिंह, नगर पंचायत के सभी वार्ड पार्षद, नवगछिया समाचार के संपादक राजेश कानोडिया सहित हजारों लोगों ने अंतिम दर्शन किया |
बुल्लन का संबंध पूर्व में राजद से भी था। लेकिन वो फिलहाल जदयू से जुड़े हुए थे। डा0 इंतसार आलम उर्फ बुल्लन डबल एमए और पीएचडी की पढ़ाई पूरी करने के बाद स्थानीय राजनीति में रुचि लेने लगे थे | लेकिन वे राजनीति से हट कर लेक्चरर बनना या व्यापार करना चाह रहे थे | दो बहनों की शादी का बोझ भी बुल्लन के ही कंधों पर था | हाल ही में डा0 बुल्लन ने रियल स्टेट यानि जमीन की प्लाटिंग व खरीद बिक्री के कार्य में रुचि लेनी शुरू की थी |