बुधवार को कटिहार-बरौनी रेलखंड पर कुरसेला व नवगछिया के बीच पेंट्री कार में रात 10 बजे आग लग गयी। आग लगने से यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गयी।उसी ट्रेन में एसी फस्र्ट क्लास एच वन केबिन नंबर जी के लोअर बर्थ में बहादुरगंज के विधायक तौसिफ आलम यात्रा कर रहे थे. इनको किशनगंज से पटना जाना था. विधायक आलम ने बताया कि पेंट्री कार में धुआं देख अफरातफरी मच गयी थी. तभी स्थानीय रेल कर्मियों को सूचना देकर कुरसेला व नवगछिया के बीच ट्रेन रुकवायी गयी. आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया. फिर ट्रेन वहां से आगे के लिए रवाना हो गयी.
यह ट्रेन नियत समय से पांच घंटे 20 मिनट विलंब से चल रही थी.यह ट्रेन नवगछिया में साढ़े पांच घंटा लेट आयी. . जिसके कारण यात्रिओं को साढ़े पांच घंटा तक प्लेटफार्म पर इंतज़ार में खड़े रहना पडा। रात को पौने ग्यारह बजे यह ट्रेन नवगछिया आयी तब जाकर यात्रिओं ने राहत की सांस ली।