ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में धागा बटन व्यवसायी को अपराधियों ने मारी तीन गोली, घायल अवस्था में भागलपुर किया गया रेफर

नवगछिया में धागा बटन व्यवसायी को अपराधियों ने मारी तीन गोली, घायल अवस्था में भागलपुर किया गया रेफर
नवगछिया। नगर स्थित मुमताज मुहल्ला के गरीबदास ठाकुरबाड़ी रोड में बुधवार की रात धागा बटन व्यवसायी को अपराधियों ने तीन गोली मार कर घायल कर दिया। घायल व्यवसायी की पहचान मुमताज मुहल्ला के जब्बार अंसारी का पुत्र मो शाहरूख (28) के रूप में हुई है। शाहरूख का नवगछिया बाजार के विषहरी स्थान रोड में धागा बटन की दुकान है। वह रात्रि में दुकान बंद कर घर पैदल जा रहा था। गरीब दास ठाकुरबाड़ी रोड में पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने शाहरूख को तीन गोली मार दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गये। गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग दौड़ कर आये। घटना की जानकारी नवगछिया थाना की पुलिस को दी।

परिजनों ने शाहरूख को इलाज के लिए तत्काल अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। नवगछिया थाना की पुलिस ने घटना स्थल का जायजा भी लिया। अस्पताल पहुंच घायल से बात करने का प्रयास किया। घायल की गंभीर हालत को देख बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया। नवगछिया बाजार में कई तरह के अपराध बढ़ने और गोली चलने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। नवगछिया बाजार में लगी सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।