क्या नवगछिया को मिलेगा पूर्ण जिला का दर्जा? या रहेगा अब भी अधूरा
राजेश कानोड़िया, नवगछिया। बिहार का पुलिस जिला नवगछिया, जो कोसी और गंगा नदी के बीच स्थित है। अपराध जगत में अपनी पुरानी पहचान से ही जाना जाता रहा है। विकास के नाम पर अब भी काफी पिछड़ा हुआ है। लगता है कि कई दशकों से चली आ रही इस पुलिस जिला नवगछिया को अब पूर्ण जिला बनाने की मांग और तेज होगी। साथ ही यह आवाज विधानसभा में भी गूंजेगी। दरअसल, यह बातें गोपालपुर और बिहपुर विधानसभा के दोनों नवनिर्वाचित विधायकों के तीन प्रमुख कामों की प्राथमिकता की सूची में शामिल है।
इतना ही नहीं, चुनावी सभा के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी खरीक के अठगामा में कहा था कि दोनों विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी को जिताइए। नवगछिया को पूर्ण जिला बनाएंगे और दोनों विधायकों का प्रमोशन (मंत्री) कर आपके बीच भेजूंगा। बिहपुर के नवनिर्वाचित विधायक ई. कुमार शैलेन्द्र और गोपालपुर के शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि नवगछिया को पूर्ण जिला बनाने के साथ-साथ बाढ़ कटाव से भी स्थाई मुक्ति दिलाने एवं उद्योग और शिक्षा के क्षेत्र में भी बेहतर कार्य करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
पूर्ण जिला बनने से विकास को मिलेगी गति नवगछिया को पूर्ण जिला बनने से विकास की रफ्तार को गति मिलेगी। रोजगार के अवसर बनेंगे। शिक्षा और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, आयात-निर्यात बढ़ेगा समेत अन्य विकास होगा। नवगछिया को पूर्ण जिला बनाने की मांगें लंबे अर्से से चल रही है, लेकिन अबतक नतीजा सिफर है। किन्तु, इसबार एनडीए की नवगछिया समेत पूरे प्रदेश में प्रचंड जीत से एकबार फिर से लोगों की उम्मीद जगी है। इधर, नवगछिया के लोगों की भी मांगें है कि दोनों विधायकों को सरकार मंत्रीमंडल में जगह दे।