नवगछिया प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में नवगछिया टाइटन तो दूसरे में नवगछिया रॉयल्स ने शानदार जीत दर्ज की
नवगछिया कचहरी मैदान में चल रहे नवगछिया प्रीमियर लीग के दौरान सोमवार को पहला मैच नवगछिया टाइटन वर्सेस नवगछिया स्ट्राइकर के बीच खेला गया। जिसमें नवगछिया टाइटन के कप्तान अमन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवर में टाइटन ने 143 रन बनाएं। जिसमें सर्वाधिक रन अमन सिंह राजपूत ने 54 और ओम ने 26 रनों का योगदान दिया। नवगछिया स्ट्राइकर की तरफ से गेंदबाजी में सर्वाधिक विकेट शिवम ने 6 विकेट लेने के बाद भी उसकी गेंदबाजी काम नहीं आई। बाद में जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नवगछिया स्ट्राइकर की टीम 20 ओवर में 136 रन बना पाए और यह मुकाबला 7 रनों से हार गई। स्ट्राइकर की ओर से सर्वाधिक रन विराज मंडल 43 कप्तान साजिद 17 रन बनाए। स्टेटस की तरफ से गेंदबाजी में आदित्य एवं आशीष राय को तीन-तीन विकेट मिला। इस तरह से पहले मुकाबले में नवगछिया टाइटन ने 7 रन से जीत दर्ज किया।
नवगछिया प्रीमियर लीग का दूसरा मुकाबला नवगछिया वॉरियर्स वर्सेस नवगछिया रॉयल्स के बीच खेला गया । जिसमें नवगछिया वॉरियर्स के कप्तान देवकांत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नवगछिया रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 212 रन बनाएं। जिसमें सर्वाधिक रन राकेश गुप्ता 72 एवं जूनियर राजा 39 रनों का योगदान दिया। नवगछिया वॉरियर्स की तरफ से गेंदबाजी में अभिनव को 3 तथा देवकांत, रजनीश, अंकुश को क्रमशः 1-1 विकेट मिला | बाद में बल्लेबाजी करने उतरी नवगछिया वॉरियर्स की टीम मात्र 102 पर वाला आउट हो गई। सर्वाधिक रन वॉरियर्स की तरफ से गोपी कृष्ण 31 तथा नाजिश ने 20 रनों के योगदान दिया। गेंदबाजी में रॉयल्स की तरफ से सर्वाधिक ऋषभ ठाकुर 4 तथा कप्तान राज सिंह नवीन 3 विकेट चटकाए। इस तरह से नवगछिया वॉरियर्स को बड़ी हार का सामना करना पड़ा।