मुख्यमंत्री की भागलपुर में प्रस्तावित सेवा यात्रा को लेकर पुलिस की चहलकदमी तेज हो गयी है तथा फरार अपराधियों पर भी गाज गिरेगी। दलालों को जेल की हवा खिलाई जाएगी। सेवा यात्रा के दौरान पुख्ता विधि-व्यवस्था को ले बुधवार को डीआईजी डॉ. अमित कुमार जैन की अध्यक्षता में तीन जिलों के पुलिस अधीक्षकों की बैठक हुई। बैठक में भागलपुर की एसएसपी के एस अनुपम, बांका के एसपी विकास वर्मन, नवगछिया के एसपी जयंतकांत ने भाग लिया। डीआईजी ने तीनों एसपी को लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। विभागीय कार्रवाई के लिए लंबित फाइल के निष्पादन का निर्देश पुलिस अफसरों को दिया गया। भागलपुर, नवगछिया एवं बांका में लंबित काडों की काफी संख्या के कारण इसके निष्पादन में तेजी लाने को कहा गया। वाहनों की सघन चेकिंग के अलावा फरार अपराधियों को जेल भेजने का निर्देश भी दिया गया। डीआईजी ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पांच दिनों का विशेष अभियान चलाने का निर्देश सभी एसपी को दिया है। उन्होंने कहा कि तीनों जिलों में विधि- व्यवस्था की स्थिति में अपेक्षित सुधार हुआ है लेकिन इसमें और सुधार की जरूरत है। कांडों के निष्पादन में भी काफी प्रगति हुई है। मुख्यमंत्री की सेवा यात्रा के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहेगी। इंदिरा आवास के लंबित कांडों को प्राथमिकता के आधार निष्पादित करने का निर्देश जारी किया गया है। मैराथन बैठक में कई गंभीर कांडों की भी समीक्षा की गई।