ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सावधान! आज भारत बंद है

पेट्रोल की कीमत बढ़ाने के विरोध एनडीए के भारत बंद का असर दिखने लगा है। एनडीए के साथ-साथ समाजवादी पार्टी और लेफ्ट पार्टियां भी इस बंद में शामिल हैं। बंद का सबसे ज्यादा असर बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में दिख रहा है। पटना में बाजार पूरी तरह से बंद है। जेडी(यू) की महिला विंग की कार्यकर्ताएं राजेंद्रनगर स्टेशन पर पटरी बैठ गई हैं। इसकी वजह से तीन ट्रेनें स्टेशन पर रुकी हुई हैं।

उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ट्रेनों को ही निशाना बनाया। इलाहाबाद और वाराणसी में कार्यकर्ताओं ने गंगा-गोमती, साकेत एक्सप्रेस और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को रोक दिया और पटरी पर बैठ गए। इसकी वजह से दिल्ली-हावड़ रूट पर ट्रेन ट्रैफिक रुक गया है।

दिल्ली में बीजेपी के बंद के साथ-साथ में इसमें ऑटो और टैक्सी वालों की भी हड़ताल है। ऑटो और टैक्सी यूनियनें दिल्ली में सीएनजी की कीमत बढ़ाने का विरोध कर रही है। ऑटो और टैक्सी न चलने से देश के दूसरे हिस्सों से देश की राजधानी पहुंचे लोग स्टेशन और एयरपोर्ट पर फंस गए हैं। लोगों को ऑफिस पहुंचने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने नांगलोई फाटक पर दिल्ली-रोहतक ट्रेन रूट को जाम कर दिया है। इससे इस रूट पर चलने वालीं ट्रेनों के आवागमन पर असर पड़ा है। कर्नाटक में भी बंद का असर दिखने लगा है। बेंगलुरु में बंद समर्थकों ने तीन बसें जला दी हैं। बेंगलुरु की अलग-अलग जगहों पर 10 बसों में तोड़फोड़ की गई है। बीएमटीसी ने शाम तक बसें न चलाने का फैसला किया है।