यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले के विरूद्ध यातायात पुलिस ने की कार्रवाई
नवगछिया। पुलिस जिला नवगछिया में सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सदृढ़ बनाने तथा यातायात नियमों के अनुपालन हेतु पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) के नेतृत्व में लगातार विशेष अभियान चलाकर सघन वाहन जॉच की जा रही है। इस दौरान सोमवार की संध्या 4 बजे भी यातायात नियमों का उल्लंघन (खासकर बिना हेलमेट एवं ट्रिपल लोडिंग) करने वाले के विरूद्ध शमन की कार्रवाई की गई तथा आम जनों से यातायात नियमों का पालन करने अपील भी की गई।