कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह ने पत्रकारों

से कहा कि बिहार के
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सेवायात्रा नहीं बल्कि सुविधा यात्रा कर रहे हैं। सेवायात्रा के नाम पर भागलपुर में भी पिकनिक मनाने आये हैं। उन्होंने कहा कि सेवायात्रा के नाम पर मुख्यमंत्री करोड़ों खर्च कर लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य व गरीबों के विकास में पैसे खर्च करने के बजाय वे सेवायात्रा में करोड़ों का खर्च कर गरीब जनता के पैसे पानी की तरह बहा रहे हैं। इससे राज्य की जनता का भला नहीं होने वाला है। सच्चाई तो यह है कि करोड़ों खर्च के बावजूद पिछले कई वर्षो में शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में गिरावट आई है। मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में शिक्षकों की कमी से पढ़ाई प्रभावित हो रही है। सरकारी स्कूलों की तो और भी बदतर स्थिति है। विकास का ढिंढोरा पिटने वाली एनडीए की इस सरकार में इस्माईलपुर, भवानीपुर, नगरह, उजानी, रंगरा, गोपालपुर, पीरपैंती सहित कई गांवों में सड़क तक नहीं है। इस्माईलपुर में सड़क नहीं होने के कारण सारा गांव आग की लपेटे में आने से जलकर खाक हो गया। आश्र्वासन के बावजूद मुख्यमंत्री नवगछिया अनुमंडल के विस्थापितों की पुर्नवास की व्यवस्था नहीं कर सकी है।