ममता ने कहा कि हम पेट्रोल मूल्य में वृद्धि को स्वीकार नहीं कर सकते हैं। पेट्रोल कीमत में वृद्धि 'अनुचित और एकतरफा, यह फैसला हमारी जानकारी के बिना किया गया है।
भाजपा ने कहा कि इससे महंगाई और बढे़गी और आम आदमी का जीवन पहले से भी दूभर हो जाएगा। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि पेट्रोलियम बढ़ोतरी तर्कहीन है और इसकी जितनी निंदा की जाए, कम है। इससे मुद्रा स्फीतिकारी दबाव और बढे़गा तथा कीमतों में बढोतरी होगी। आम आदमी की जीना मुश्किल हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार के समय खाद्य एवं सामान्य अर्थव्यवस्था के घोर कुप्रबंधन के कारण रुपये में गिरावट आई है और इसी वजह से पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतें बुधवार मध्यरात्रि से लागू हो जाएंगी।