नवगछिया निवासी राजेश कुमार के मुताबिक जैसे ही उन्हें यह पता चला कि बुधवार की रात 12 बजे से पेट्रोल के दाम में इजाफा मान्य होगा, उनकी तो नींद ही उड़ गई। साढ़े सात रुपये प्रति लीटर की वृद्धि से पेट्रोल से चलने वाले वाहनों की बिक्री पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।
प्रवीण कुमार, धीरज कुमार , रवि कुमार के मुताबिक अब तो वह अपनी मोटरसाइकिल बेचने का बन बना लिए हैं। बोले हर साल दो से तीन बार केंद्र सरकार पेट्रोल का दाम बढ़ा रही है। इस वृद्धि का हर तबके पर असर पड़ेगा। आजाद हिंद मोर्चा के राजेन्द्र यादव के मुताबिक अब तो यात्रा करना मुश्किल हो गया। पेट्रोल के दाम में इजाफा कर दिया गया। डीजल के दाम में भी इजाफे का संकेत सरकार ने दे दिया है। इससे माल भाड़ा व यात्री भाड़ा दोनों महंगा होगा। इसका असर सीधे तौर पर आम जनता पर पड़ेगा और वस्तुएं पहले और महंगी होगी। पवन, पीएन सिंह व शशि कुमार ने कहा कि पेट्रोल के दाम में इजाफे से वस्तुओं पर महंगाई तो नहीं बढ़ेगी लेकिन डीजल का दाम बढ़ा तो एक बार फिर लोगों को हर वस्तुएं की महंगाई का मार झेलना पड़ेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा, उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि प्रवीण भगत, जिला मंत्री मुकेश राणा व मो० शाहिद ने कहा कि केंद्र सरकार ने तो हद कर दी। पेट्रोलियम कंपनियों को फायदा देने के लिए वह जनता को बीच मझधार में खड़ा कर दी है। सरकार पर इसका विपरीत असर पडे़गा। सरकार भी इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहे ।