पेट्रोल महंगा करने के बाद अब डीजल की कीमतें बढ़ाई जा सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक पेट्रोलियम मंत्रालय चाहता है कि डीजल के दाम 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए जाएं।
सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार को डीजल और रसोई गैस की कीमतों पर ईजीओएम की बैठक होने वाली है।पेट्रोलियम मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक पेट्रोल के दाम बढ़ाए जाने के बाद कंपनियों को पेट्रोल पर होने वाले नुकसान की पूरी भरपाई होगी। पेट्रोल की कीमतें बढ़ने का महंगाई पर मामूली असर दिखाई देगा।