
पटना में बाजार पूरी तरह से बंद है। जेडी(यू) की महिला विंग की कार्यकर्ताएं राजेंद्रनगर स्टेशन पर पटरी बैठ गई हैं। इसकी वजह से तीन ट्रेनें स्टेशन पर रुकी हुई हैं। उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ट्रेनों को ही निशाना बनाया। इलाहाबाद में कार्यकर्ताओं ने गंगा-गोमती, साकेत एक्सप्रेस और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को रोक दिया और पटरी पर बैठ गए। इसकी वजह से दिल्ली-हावड़ रूट पर ट्रेन ट्रैफिक रुक गया है। वाराणसी में रेलवे स्टेशन के पास भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए सुल्तानपुर एक्सप्रेस को रोका। कोलकाता में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट के पास रोड ब्लॉक करने की कोशिश की लेकिन पुलिस के जवानों ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया।
दिल्ली में बीजेपी के बंद के साथ-साथ में इसमें ऑटो और टैक्सी वालों की भी हड़ताल है। ऑटो और टैक्सी यूनियनें दिल्ली में सीएनजी की कीमत बढ़ाने का विरोध कर रही है। ऑटो और टैक्सी न चलने से देश के दूसरे हिस्सों से देश की राजधानी पहुंचे लोग स्टेशन और एयरपोर्ट पर फंस गए हैं। लोगों को ऑफिस पहुंचने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुंबई में बंद को डिब्बेवालों का भी समर्थ है। लिहाजा, मुंबई की आबादी के बड़े हिस्से को आज खाना नहीं मिल पाएगा।
बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने नांगलोई फाटक पर दिल्ली-रोहतक ट्रेन रूट को जाम कर दिया है। इससे इस रूट पर चलने वालीं ट्रेनों के आवागमन पर असर पड़ा है। कर्नाटक में भी बंद का असर दिखने लगा है। बेंगलुरु में बंद समर्थकों ने तीन बसें जला दी हैं। बेंगलुरु की अलग-अलग जगहों पर 10 बसों में तोड़फोड़ की गई है। बीएमटीसी ने शाम तक बसें न चलाने का फैसला किया है।