ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जाम में फंसे न्यायमूर्ति किया जवाब-तलब

पटना उच्च न्यायालय के न्यायामूर्ति नवनीति प्रसाद सिंह गुरुवार को नवगछिया में राष्ट्रीय उच्च पथ पर जाम में फंस गए । जब वे भागलपुर से नवगछिया न्यायालय का निरीक्षण करने आ रहे थे । न्यायमूर्ति ने हाइवे जाम को लेकर नवगछिया के पुलिस अधीक्षक जयंतकांत से जवाब-तलब किया। हाइवे पर संतोष धर्मकांटा के पास मकई लदे कई ट्रैक्टर खड़े हो गए थे , जिस कारण यह हाइवे जाम हो गया। जहां से जाम हटवाकर रोड पर अवागमन बहाल किया गया । इस जाम में जस्टिस लगभग बीस मिनट फंसे रहे।