उच्च न्यायालय पटना के न्यायमूर्ति नवनीति प्रसाद सिंह ने गुरुवार को नवगछिया में दो करोड़ की लागत से बनने वाले न्यायालय भवन का शिलान्यास नारियल फोड़कर व ईट लगाकर किया। न्यायमूर्ति ने किसानों की समस्या के अवगत होने के पश्चात न्यायमूर्ति श्री सिंह ने आयोजित कार्यक्रम में कहा कि स्पेशल केस का ट्रायल नवगछिया में ही होगा। इस संबंध में आदेश पारित हो गया है। रिकार्ड को नवगछिया भेजा जाएगा। उन्होंने किशोर न्याय बोर्ड की स्थापना करने का आदेश दिया एवं लोक अदालत की सुविधा बढ़ाने के बारे में बताया। अधिवक्ता की मांग के मद्देनजर उन्होंने अधिवक्ता संघ भवन की जमीन को लीज पर लेने के लिए जिला जज को अधिकृत किया।