घटना के बाद गुस्साए लोगों ने वहीं पटरी पर जाम लगा दिया जिससे बरौनी-समस्तीपुर रेल मार्ग पर ट्रेनों को परिचालन रोक दिया गया है।
पुलिस के अनुसार बछवाड़ा-तेघड़ा रेलवे स्टेशन के बीच नवादा हॉल्ट पर कुछ लोग मौर्य एक्सप्रेस पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे कि वह पटरी पर गिर गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है।
हादसे का शिकार लोग एक ही परिवार के सदस्य बताये जा रहे हैं। रेलवे पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने में लगे हुए है।