1. दैनिक जागरण ने 27 फरवरी को पेज 8 पर नवगछिया की खबरों को छापा है | जबकि हिंदुस्तान ने पेज 6 और 7 पर तो प्रभात खबर ने पेज 11 और 16 पर नवगछिया की खबरों को लगाया है |
2. "धरहरा की धमक " फोटो फीचर को दैनिक जागरण ने नवगछिया पेज पर प्रमुखता से लगाया है | जो किसी भी अखबार में नहीं है | आरएसएस की खबर "देश सेवा की प्रेरणा के साथ सम्पन्न हुआ सम्मलेन" के अलावा " राष्ट्रीय खिलाड़ी आरिफ का स्वागत "," गोपालपुर में एक घर जला" ," प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत" खबर को भी सभी अखबारों ने जगह दी है |
2. "धरहरा की धमक " फोटो फीचर को दैनिक जागरण ने नवगछिया पेज पर प्रमुखता से लगाया है | जो किसी भी अखबार में नहीं है | आरएसएस की खबर "देश सेवा की प्रेरणा के साथ सम्पन्न हुआ सम्मलेन" के अलावा " राष्ट्रीय खिलाड़ी आरिफ का स्वागत "," गोपालपुर में एक घर जला" ," प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत" खबर को भी सभी अखबारों ने जगह दी है |
3. "नौ सदस्यीय प्रखंड कमेटी गठित"," जांच परीक्षा में शामिल हुए बच्चे" ," श्याम भक्तों का दल खाटू धाम के लिए रवाना", चयन नियम के विरुद्ध", स्वास्थ्य केंद्र में कम्पाउन्दर ने किया इलाज" इन खबरों को सिर्फ दैनिक जागरण ने जगह दी है | वहीँ हिन्दुस्तान में लगी बिहपुर की खबर "पंचायत सबसे बड़ी अदालत" का दैनिक जागरण तथा प्रभात खबर में अभाव है |