पल्लो लटके रे म्हारो.., एक बटा दो.., लकड़ी की काठी.., इत्यादि गानों के साथ साथ नन्हे बच्चों ने शानदार प्रस्तुति कर दर्शकों का दिल जीत कर खूब तालियां बटोरी। मौका था बुधवार को नवगछिया स्थित किड्स प्ले स्कूल में मनाए जा रहे वार्षिकोत्सव का। जहां कार्यक्रम का प्रारंभ सुहानी ने गुरु वंदना से किया। मौके पर कुमारी प्रज्ञा, राज नंदनी, दृष्टि, अवंतिका, वर्षा, नीषिका, ट्वींकल, मौलिक, केशव, तनय, अनुराग इत्यादि ने दर्शकों को खूब मोहित किया। साथ ही आलू, टमाटर, बैगन एवं मिर्ची के रूप में इन बच्चों ने शाकाहारी खाना को प्राथमिकता देने का संदेश भी दिया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सुमित्रा केडिया ने किया। जिसके अंत में अवर निर्वाचन पदाधिकारी नवगछिया श्र्वेता कुमारी द्वारा स्कूल के सभी प्रतिभागी बच्चों को मेडल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीडीए पब्लिक स्कूल के निदेशक राम कुमार साहू, प्रचार्या दीप्ति दत्ता, किड्स प्ले स्कूल के संरक्षक श्रीलाल कानोडिया ने इन बच्चों के प्रस्तुति की सराहना करते हुए अच्छे भविष्य की मंगलकामना की। वहीं किड्स प्ले स्कूल के निदेशक संतोष कानोडिया, प्राचार्या शिखा कानोडिया ने अतिथि का स्वागत किया।