स्वतंत्रता दिवस के बाद जन्माष्टमी भी मनायी गयी, मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया गाने पर खूब थिरके बच्चे
नवगछिया। पुलिस जिला नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर गांव स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी कार्यक्रम में बच्चों ने खूब धूम मचाया। जहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानाचार्य विश्वाश झा द्वारा राष्ट्र ध्वज फहराने के साथ सभी शिक्षकों और छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्र गान के साथ तिरंगे को सलामी दी गई। वहीं बच्चों के द्वारा कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके साथ ही जन्माष्टमी को लेकर भी छात्रों द्वारा कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें "मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया" गाने पर छात्राओं ने डांस कर खूब तालियां बटोरी। वहीं राधा की भूमिका में आराध्या एवं मीरा की भूमिका में शिल्पी एवं श्री कृष्ण की भूमिका में हर्षवर्धन ने दही हांडी फोड़ जन्माष्टमी भी मनाया। मौके पर प्रधानाचार्य विश्वास झा, बलराम रजक, शेखर भारती, श्याम कुमार आदि सहित कई गणमान्य एवं प्रमुख ग्रामीण मौजूद रहे। जिन्होंने छात्रों की प्रस्तुति की काफी सराहना भी की। मौके पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन एवं अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।