जिला परिषद अध्यक्ष से जिला शिक्षा पदाधिकारी ने की शिष्टाचार मुलाकात
भागलपुर। जिला परिषद अध्यक्ष कार्यालय में आज जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिला परिषद अध्यक्ष विपीन कुमार मंडल जी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर जिले में शिक्षा व्यवस्था से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
जिला परिषद अध्यक्ष ने विशेष रूप से भवनविहीन विद्यालयों में शीघ्र भवन निर्माण, विद्यालयों में प्रयोगशालाओं की स्थापना, तकनीकी संसाधनों की उपलब्धता, शिक्षकों की कमी तथा विद्यार्थियों से संबंधित समस्याओं की ओर जिला शिक्षा पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया।
उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए आधारभूत संरचना और संसाधनों का सुदृढ़ होना अत्यंत आवश्यक है तथा इन समस्याओं के समाधान हेतु समन्वित प्रयास किए जाने चाहिए। इस दौरान भागलपुर जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रणव कुमार उर्फ पप्पू यादव जी भी मौजूद थे।